लालू भाई मुलायम जी मायावती जी और आप जैसे सब! हमको भी कुछ सिखाओ यार साला सालों से कमा रहे घर तो छोड़ो घर के बारे में सोंचने की औकात नही हुई किराया भी हर साल बाद जाता है 10 प्रतिशत और सेलेरी बढ़ती है रेटिंग पर जो दया दृष्टि पे निर्भर है जिंदगी क्रेडिट कार्ड का इमाई भरते गुजर रही है और उसपे भी साला 18% टैक्स लगा देते है, सेलेरी आई नहीं कि खर्चे बैंक एकॉउंट लूट लेते है, फ़ोन पर मैसेज आ जाता है मिनिमम 5000 मेंटेन करने के लिए और आप लोग रोड़पति से करोड़ पति कैसे बन गए पालक झपकते समज्झे नही आता।
ये नुक्सा भारत के लोगो को भी सिखाईये आपके पूरा न सही पर इतना तो सीखा ही दीजिये कि वो अपने लिए कम से कम एक छोटी सी झोपड़ी 3 टाइम खाना और साल में एक नया कपड़ा तो खरीद ले, बाकी का आप ही ले लेना, फिर भी वो इतने में ही खुश जो जाएंगे रॉयल स्टैक की 200 वॉय बोतल ले कर आप लोगो को वोट देने वाले और आपके हर झूठे भाषण पर फिर से उतसाहित हो ताली बजाने वाले कि अपना भाई आ गया है हमारी भी स्थिति सुधरेगी। आप लोग गमछा ले अलुआ पोंछते हुए आते है और कचर कचर के गरीबो का हिस्सा खा के हेलीकॉप्टर में फर्र फर्र कर के उड़ जाते है अगले चुनाव तक।