जब हम लोग अपने पैसे से चीजे खरीद के खाते है तो प्लेट चाट चाट के खा जाते है की एक एक पैसा वसूल हो जाए। जब किसी शादी में जाते है तो खाना ऐसे ले लेते ही कि जिंदगी में दुबारा मिलेगा ही नहीं और जब थोड़ा खाते तो लगता है ज्यादा ले लिए फिर की डाल देते है खाली प्लेट रखने वाली टोकरी में क्या फर्क पड़ता है। खाना बरबाद, लगता नहीं है आपको की जो शादी कर रहा है और आपके लिए भोज रक्खा है उसके लिए ये सजा है क्योंकि चाहे शादी लड़के की हो या लड़की की उसके पिता ने कितनी परिश्रम से को पैसा जोड़ा होगा जिसे आप यूं ही प्लेट में सजा के कूड़े में फेंक देते है। अपने पैसे से खरीदे हुए आइसक्रीम मिठाई चाव ले ले के और चाट चाट के खाते है और शादियों में बस यूं ही कूड़े में डाल देते है।
ये किसी के मेहनत से कमाए पैसे की बेजत्ती नही है बल्कि अन्नपूर्णा माता का भी अपमान है। अगली शादी में ऐसे खायेगा जैसे शादी के खाने में आपका ही पैसा लगा हो।
No comments:
Post a Comment