ये आकाश अंबानी है है वहीं आकाश अंबानी जिनका कुछ लोग मजाक बना रहे है उनके शरीर को देख कर हाथी गैंडा हिप्पो और पता नहीं क्या क्या बोल कर, आप किसी का मजाक बनाने से पहले कारण जानने की कोशिश कीजिए। वैसे आप किसी की शरीर संरचना उसके रंग रूप या ऐसे किसी चीज का मजाक बनाते है जो ऊपर वाले ने दी है या जिसके पीछे कोई करना है जिसे आप नहीं समझ रहे है तो आप ये समझिए कि आप उस व्यक्ति का मजाक नहीं बना रहे है बल्कि ऊपर वाले की रचना या किसी के निजी जीवन में हो रहे दुख या परिस्थिति का मजाक बना रहे है। मजाक करना गलत नहीं मजाक उड़ाना गलत है।
जो लोग किसी के बाहरी फीचर्स का मजाक बनाते है उनसे आग्रह है पहले जानिए फिर चौधरी बनिए क्योंकि आज कोई जिस स्थिति में है उस स्थिति में कल आप भी पहुंच सकते है क्योंकि दुनिया गोल है और कलयुग है, यहां किए गए कर्मों का फल हैं भुगत के जाना पड़ता है चाहे अच्छे कर्म हो या बुरे।
कोशिश कीजिए कि बिना मतलब आप किसी का उपहास न करें क्योंकि जिसपे बिताती है पता उसी को चलता है बाकी सब तमाशबीन है इस दुनिया में।
No comments:
Post a Comment