WebHosting

Friday, March 4, 2016

सनातन और हम


मेरा भाई अमेरिका मे रहता है, मेरी बहन इंग्लैंड मे रहती है, मेरा बेटा इंजीनियर है, मेरा बेटा नासा मे काम करता है, मेरे संबंधी लाखो मे कमाते है, मेरे फूफा के पास 3 गाडियाँ है, मेरे पास बीएमडबल्यू है मरसिडी पर मेरे नाना चढ़ते थे, मेरे दादा जी मंत्री थे ... इत्यादि इत्यादि इत्यादि .... कितने गर्व से कहते है हम ...
काश की ये भी कह पाते हमारे पूर्वज राम थे मर्यादा पुरुषोत्तम राम, मेरे पूर्वज ऐसे ऐसे ऋषि थे जो ब्रह्मांड के कई चीजों को जानते थे, मेरे वेदो मे मेरी गीता मे मेरे पुरानो मे गूढ रहस्य है वो अकूत ज्ञान के भंडार है .... हम सनातनी है ... काश ये भी कह पाते ...
हम चाँद की बड़ाई मे व्यस्त है हमारा ब्रह्मांड पड़ा है गर्व करने के लिए ...


__Infinity

No comments:

Post a Comment

व्यापार नहीं, जनता की भलाई ज़रूरी है

"अगर कोई गाड़ी फिट है, तो उसे सड़कों पर चलने से क्यों रोका जाना चाहिए?" एक आम नागरिक अपनी गाढ़ी कमाई से 15 लाख रुपये की गाड़ी खर...